1. क्रोकोडाइल [ CROCODILE ]
क्रोकोडाइल दोस्तों अगर बात करी जाए क्रोकोडाइल यानी की मगरमच्छ के बारे में तो हम सभी लोग जानते हैं आखिर मगरमच्छ कितने खतरनाक और जानलेवा जानवर होते हैं इसे पालने के बारे में हम जैसे आम इंसान तो कभी सोच भी नहीं सकते हैं क्योंकि इन्हें पालना अपनी मौत को बुलावा देना होगा लेकिन मिलिए इस बूढ़े आदमी से हिरोशिमा जापान में रहता है उसका पालतू जानवर देखने के बाद आपका दिमाग हिल जाएगा इसका पालतू जानवर एक मगरमच्छ है यह मगरमच्छ 6 फीट 8 इंच लंबा है और इसका वेट 45 केजी का है कि मगरमच्छ इस आदमी के साथ पिछले 40 साल से रहता है इसलिए अब दोनों के बीच काफी अच्छा प्यार है और यह मगरमच्छ अब किसी पर हमला भी नहीं करता मगरमच्छ को कुत्ते की तरह घुमाने के लिए भी ले जाता है और बच्चे मगरमच्छ के साथ में और इसके ऊपर बैठकर फोटोस भी खींचते हैं क्योंकि यह मगरमच्छ काफी प्यारा और शांत है और यह आदमी तो इसे ब्रश भी करवाता है मगरमच्छ वैसे तो जानलेवा होते हैं लेकिन इस आदमी ने इसे इतनी अच्छी तरह से ट्रेंड कर दिया है अब किसी पर हमला नहीं करता है और यह सबके साथ में प्यार से रहता है
2. एनाकोंडा [ ANACONDA ]
एनाकोंडा एनाकोंडा सांप को कौन पालना चाहेगा यह सांप काफी खतरनाक होते हैं इन्हें पालना तो दूर की बात है लोग तो इन्हें देखते डरने लगते हैं लेकिन मिली इस यूएस की औरत से जिसने इस बड़े से एनाकोंडा को पाल रखा है अपने घर पर यह एक फीमेल एनाकोंडा है जिसका नाम मेडूसा रखा है यह लगभग 15 फीट लंबी है और इसका वेट 230 केजी है एनाकोंडा को पालना तो काफी खतरनाक है लेकिन इस औरत ने तो हद ही कर दी लोग कुत्ते बिल्ली पालते हैं तो यह तो एनाकोंडा ही ले आई एनाकोंडा का कोई भरोसा नहीं है सभी भी भूख लगती है तो इनके सामने जो भी आ जाए यह सब को मारकर खा जाते हैं फिर चाहे वह एक इंसान ही क्यों ना हो किस एनाकोंडा को खाने में चूहे खरगोश गिलहरी और भी काफी सारी चीजें दी जाती है और जिस औरत ने इस एनाकोंडा सांप को पाला है एक्सपोर्ट है इसलिए आप इसे पालने की कोशिश मत करना लेकिन वह तो मुझे भी पता है एनाकोंडा को अपने घर पर कोई भी नहीं रखना चाहता
3. मॉनिटर लिजर्ड [ MONITOR LIZARD ]
मॉनिटर लिजर्ड लिजर्ड का नाम सुनकर आपको यह लग रहा होगा कि मैं घर पर पाई जाने वाली छिपकली के बारे में बात कर रहा हूं लेकिन दोस्तों आप गलत सोच रहे हैं मैं बात कर रहा हूं इस एशियन मॉनिटर लिजर्ड की इसे देखने के बाद सभी लोग डर जाते हैं क्योंकि काफी ज्यादा बड़ी है और देखने में भी यह काफी ज्यादा खतरनाक लगती है कैलिफोर्निया में रहने वाली इस औरत ने इस मॉनिटर लिजर्ड को पाल रखा है और इसका नाम रेक्स रखा है यह मॉनिटर लिजर्ड 25 वर्ष की है यह औरत इस मॉनिटर लिजर्ड से काफी ज्यादा प्यार करती है यह इसे कपड़े भी पहनाती है और यह इसे अपने बच्चे जैसा प्यार करती है इसलिए आज तक इस मॉनिटर लिजर्ड ने कभी भी इस औरत पर हमला नहीं किया है जो मॉनिटर लिजर्ड दुनिया की सबसे बड़ी लिस्ट में से एक है यह चूहे खरगोश गिलहरी और भी छोटे-मोटे जानवर को खाती है वह अपना पेट भर्ती है और कई बार तो इसने सांप भी खा लिया है तो इसे कभी हल्के में मत लेना
4. पोलर बियर [ POLAR BEAR ]
पोलर बियर दोस्तों पोलर बियर भालू के बारे में आप सभी को तो पता ही होगा जो कि ठंडी स्थान में रहते हैं जैसे कि आर्थिक सरकर में और यह भालू दुनिया के सबसे खतरनाक भालू में गिने जाते हैं क्योंकि काफी ज्यादा एग्रेसिव और अटैकिंग मोड में होते हैं कोई भी पोलर बियर के पास नहीं जाना चाहता लेकिन जो फ्लोरिडा में रहने वाले व्यक्ति जिसका नाम मार्ग नीमच है इन्होंने एक पोलर बियर को पाल रखा है जी हां दोस्तों सभी लोग उसके घर पर जाने से भी डरते हैं इस पोलर बियर का वेट 362 केजी है और इसकी हाइट 8 फीट की है इस व्यक्ति ने इस पोलर बियर का नाम हैगी रखा है दोस्तों एक फ्री मेल पोलर बियर है 60 वर्ष की है यह इंसान ज्यादा से ज्यादा समय इस पोलर बियर के साथ में बिताता है और यह पोलर बियर और इंसान दोनों मिलकर साथ में स्विमिंग भी करते हैं और पोलर बियर जिसके साथ मैं काफी मजे से खेलता भी है
5. टाइगर [ TIGER ]
टाइगर इस औरत का नाम है जेनिफर हेली और इसकी उमर 57 वर्ष की है लेकिन आप इसके पालतू जानवर के बारे में जानने के बाद डर सा जाओगे क्योंकि इस औरत ने अपने घर में दो टाइगर यानी दो बाघ को पाल रखा है आप सभी जानते हो टाइगर यानी बाघ जंगल के सबसे खतरनाक जानवरों में से एक हैं जो सब के ऊपर हमला कर देते हैं लेकिन जरा इस औरत की हिम्मत को देख लो इसने दो टाइगर्स पाल रखे हैं और इसने इन टाइगर को इतनी अच्छी ट्रेनिंग दे दी है कि इनके साथ खेलती है सोती है किस भी करती है यहां तक कि यह मुंह में हाथ डाल देती है फिर भी यह टाइगर इस पर हमला नहीं करते हैं क्योंकि इस टाइगर और औरत के बीच काफी प्यारा रिश्ता बन चुका है और तो और इसका एक टाइगर तो वाइट कलर का है जो कि काफी ज्यादा यूनिक होते हैं
Comments
Post a Comment