दुनिया की 6 सबसे खतरनाक सड़क भूल कर भी मत जाना [ Don't forget the world's 6 most dangerous road ],,,....
1. हाईवे थ्रू बिल्डिंग [ HIGHWAY THROUGH A BUILDING ]
हाईवे थ्रू बिल्डिंग दुनिया का एकमात्र ऐसा हाईवे है जो बिल्डिंग के बीच से होकर गुजरता है और इस बिल्डिंग के ऊपर नीचे लोग रहते भी है इसे देखने पर किसी साइंस फिक्शन मूवी के बिल्डिंग जैसा लगता है जापान की सरकार को यहां हाईवे बनाना था लेकिन इस बिल्डिंग के मालिक ने अपना जमीन सरकार को देने से मना कर दिया इसलिए इस हाइवे को बिल्डिंग के बीच से बनाया गया है यह भी इस बिल्डिंग के पांचवें और सातवें मंजिल से होकर गुजरती है और हैरानी की बात तो यह है कि यहां की सरकार इस मकान मालिक को पांचवें और सातवें मंजिल का किराया भी देती है
2. राइटिंग रिवर ब्रिज [ WRITING RIVER BRIDGE ]
राइटिंग रिवर ब्रिज दोस्तों साइबेरिया का यह ब्रिज दुनिया के सबसे खतरनाक ब्रिज में से एक है जमीन से लगभग 15 मीटर की ऊंचाई पर बने इस ब्रिज में चलते हुए लोगों के हाथ पाओ कांपने लगते हैं क्योंकि यह बहुत ही पुरानी ब्रिज है इस ब्रिज को बनाने में जिन लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया था वह बहुत ज्यादा कमजोर हो चुके हैं इसलिए इस बीच में चलते वक्त हमेशा जान का खतरा बना रहता है कमजोर लोग इस ब्रिज पर नहीं चले तो बेहतर है काफी पतले ट्रक्स होने की वजह से हमेशा संभल कर चलना पड़ता है क्योंकि अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो सीधा पानी में गिर सकते हैं
3. काहिल क्रॉसिंग [ CAHILL'S CROSSING ]
काहिल क्रॉसिंग अब जिस रोड की हम बात करने जा रहे हैं वह दुनिया के सबसे डेट लिस्ट रोड हैं ऑस्ट्रेलिया की इस क्रॉसिंग को काहिल क्रॉसिंग कहा जाता है यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे खतरनाक रोड हैं क्योंकि इस नदी में खतरनाक मगरमच्छ रहते हैं यह मगरमच्छ हमेशा उस रोड को घेरे रखते हैं वहां के रिजल्ट का कहना है कि इस नदी में कुल 120 मगरमच्छ है यह मगरमच्छ पानी में बहते बहते रोड पर गाड़ी के सामने आ जाते हैं जिसे आप देख ही सकते है इसलिए इस सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए एक वेल ट्रेन प्रोफेशनल ड्राइवर की जरूरत पड़ती है क्योंकि जब पानी का भाव ज्यादा होता है तो यह कार को भी अपने साथ बहा लेता है
4. पैसेज डू गोइस [ PASSAGE DU GOIS ]
पैसेज डू गोइस दुनिया का एक ऐसा रोड जो फ्रांस के दो आइसलैंड को जोड़ता है किशोर को प्रकृति का अद्भुत नमूना कहा जाता है इसमें प्रकृति अपने पावर से इस रोड को दिन भर में 2 बार पानी से ढक देता है यानी कुछ समय के लिए यह सड़क गायब हो जाता है यह बहुत ही यूनिक पी नॉमिनल है जो 4.5 किलोमीटर लंबा है इसी तरह का एक और पैसेज कोरिया में है लेकिन वह सिर्फ 3 किलोमीटर लंबा है यह बहुत ही फेमस नेचुरल वंडर है इसमें लोग दिन के पूछी घंटे इस सड़क पर ड्राइव कर सकते हैं क्योंकि बाहर के वक्त इस सड़क को सील कर दिया जाता है यह सड़क जितना सुंदर लगता है उतना ही खतरनाक भी है क्योंकि अगर आप बीच में फस जाए और लहरें आगे तो उनका भाव आपको समुंदर में भी डूबा सकता है
5. द पुक्सी वायडक्ट [ THE PUXI VIADUCT ]
द पुक्सी वायडक्ट दोस्तों हमारे शहरों में कई सारे बिजनेस स्क्वायर होते हैं जो इतने भारी होते हैं कि हमें कभी कबार ड्राइविंग करते समय चीड़ मचने लगती है अगर ऐसी चिड़ आपको मस्ती है अगर कभी आपको ऐसी चीड़ मस्ती है तो आप कभी शंघाई चाइना के इस बैठक में कभी ट्राई करना नहीं चाहोगे पुक्सी वायडक्ट दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस रोड है इसमें केवल 5 लेबल में ब्रिज है जो दो सिटी को कनेक्ट करते हुए दुनिया की विजिट हाईवे में आते हैं यहां पर इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि हर घंटे की दूर से हजारों के काउंट में गाड़ियां पास होती है इस सड़क पर जाने से पहले आप कोई सड़क के बारे में अच्छे से जानना पड़ता है वरना इस भूलभुलैया के कारण आप कहीं की कहीं पहुंच जाएंगे
6. तिआन्मेन माउंटेन रोड [ TIANMEN MOUNTAIN ROAD ]
तिआन्मेन माउंटेन रोड जिस रोड की फोटो आप देख रहे हैं वह जमीन से शुरू कर पहाड़ियों से घूमते घूमते ऊपर तक जाती है यह रोड 11 किलोमीटर लंबी है लेकिन इसका एंड 11 मीटर की ऊंचाई पर खत्म होता है इस रोड पर ड्राइव करते वक्त आपको 99 मोड मिलेंगे जिस वजह से आपके सामने आने वाली गाड़ियों को कभी नहीं देख सकते इस सड़क पर ड्राइव करना मतलब अपनी जान को हथेली में लेकर चलने की बराबर है इस सड़क के किनारे पर बैरियर तो लगे हैं लेकिन अगर अब ज्यादा स्पीड में है तब तो खाई में गिरने से कोई नहीं बचा सकता हाल ही में लैंड रोवर कंपनी ने ड्रैगन चैलेंज में इस खतरनाक सड़क की 99 फुट की चढ़ाई और 999 सीढ़ियों की खाड़ी सीढ़ियों को 21 मिनट में चढ़कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था तो दोस्तों क्या आप इन सड़कों पर गाड़ी चलाना पसंद करोगे
Comments
Post a Comment