सांप का नाम सुनते ही हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं डर के मारे हमारे हाथ कांपने लगते हैं और यह वाजिब भी है क्योंकि सांप के डसने के बाद बच पाना बहुत ही मुश्किल है दुनिया में सांपों के लगभग ढाई हजार प्रजातियां पाई जाती हैं जो प्रजातियों में से केवल 200 प्रजाति ही ऐसी है जिनके काटने से मौत हो सकती है तो आइए जानते हैं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक दुनिया के 5 सबसे जहरीले और खतरनाक सांपों के बारे में हेलो दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त सुमित और स्वागत है आप सभी का मिस्टीरियस हिंदी में
1. किंग कोबरा [KING KOBRA]
किंग कोबरा दुनिया का सबसे जहरीले सांप माने जाते हैं किंग कोबरा 6 मीटर तक लंबा हो सकता है जिनके काटने से 3 घंटे के अंदर इलाज नहीं मिला तो मौत हो सकती है जहरीले होने के बावजूद काफी ताकतवर भी होते हैं
कोबरा का जहर हाथी को भी मर सकता है कि दूसरे सांपों का शिकार कर उन्हें भी खा जाता है चाहे वह जहरीले ही क्यों ना हो कोबरा कई दिनों तक बिना भोजन के भी रह सकता है किंग कोबरा सिर्फ भारत और दक्षिण एशिया में पाए जाते हैं जल्दी जहर नहीं उगलते कभी-कभी तो बिना जहर उगले ही काट लेते हैं यह देखने में बहुत डरावने लगते हैं जहरीले होने के साथ-साथ एक का आकार ही इसे किंग कोबरा बनाता है
2. सॉ स्केल्ड वाईपर [SAW SCALED VIPER]
सॉ स्केल्ड वाईपर वैसे तो पूरे संसार में पाए जाते हैं और उनकी ज्यादातर प्रजातियां होती भी जहरीली है लेकिन सबसे जहरीले प्रजातियों स्केल्ड वाईपर और चैन वाइपर है जो कि भारत और साउथ ईस्ट एशिया में पाई जाती है आप देख सकते हैं भारत में होने वाली सबसे ज्यादा मौतों के लिए जिम्मेदार है बारिश के बाद शिकार की तलाश में निकल आता है बन जाते हैं इंसानों के दुश्मन के काटने के आधे घंटे के भीतर इंसान खत्म हो जाता है जिस हिस्से में यह काटता है वहां तेजी से खून बहना शुरू हो जाता है पूरे बदन में जानलेवा दर्द शुरू हो जाता है ब्लड प्रेशर में तेजी से गिरावट आती है आदमी कई बार खून की उल्टियां करता है और नतीजा होता है मौत
3. ईस्ट ब्राउन स्नेक [EASTERN BROWN SNAKE]
ईस्ट ब्राउन स्नेक ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला जैसा बहुत ही जहरीला होता है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसके जहर का 14 हजार में हिस्सा भी किसी इंसान को खत्म करने के लिए काफी है इस खराब बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में इंसानी इलाकों के पास ज्यादा पाया जाता है और ऑस्ट्रेलिया में सांपों के काटने से होने वाली सबसे ज्यादा मौतों के लिए जिम्मेदार है ईस्ट ब्राउन स्नेक का एक छोटा सा बच्चा भी किसी इंसान को मौत के घाट उतार सकता है एक बार महसूस होने पर के काटने के30 40 मिनट के भीतर इंसान खत्म हो जाता है यह सब केवल मूवमेंट पर ही प्रतिक्रिया करता है इसलिए कभी इस सांप से आप का सामना हो तो बिल्कुल भी हिलना ही सबसे बढ़िया उपाय है
4. इनलैंड ताईपन [INLAND TAIPAN]
इनलैंड ताईपन जिसे वेस्ट टैवर्न भी कहा जाता है यह दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है यह सांप इतना जहरीला होता है इसके एक बार डसने से जितना जहर निकलता है उसे 100 व्यक्ति लोगों की मौत हो सकती है इसके काटने से 30 से 45 मिनट के अंदर मौत हो जाती है वैसे तो काफी शांत और सरमिले होते हैं और छेड़खानी होने पर ही काटते हैं और यह काफिले होते हैं पलक झपकते ही काट सकते हैं शोध के अनुसार इस दुनिया में सबसे जहरीला है आपको यह जानकर हैरानी होगी किंग कोबरा से 50 गुना जहरीला है
5. बैंडिट सिगरेट [BANDED SEA KRAIT]
बैंडिट सिगरेट पानी वाले सांप जहरीले नहीं होते यह आपकी गलतफहमी है दुनिया का सबसे जहरीला सांप पानी में ही रहता है जैसी करें साउथ और नॉर्थ ऑस्ट्रेलिया के समुद्रों में पाया जाता है यह समुद्र में से एक है संसार का सबसे जहरीला की मिली ग्राम बूंदे 1000 इंसानों की मौत के लिए काफी है समुद्र में जाने के कारण इंसान के लिए इतना खतरनाक नहीं है मछुआरे मछली पकड़ते वक्त कभी कबार इसका शिकार हो जाते हैं इंसानों को काटने से काटने से बचता है कांग्रेस में इंसान को काटता है वैसे ही काफी शांत और शर्मीले मिजाज का होता है लेकिन जैसे ही यह समुद्र का कैरेट काटता है उसकी मिनटों में ही मौत हो जाती है इस गाने का कोई टाइम नहीं मिलता इसके बाद इंग्लैंड ताईपन से 10 गुना ज्यादा शक्तिशाली है
Osm blogg...,,,🤩🤩🤩🤩
ReplyDeleteTHANKS
Delete