1. पफर फिश [ PUFFER FISH ]
पफर फिश देखने में यह मछली बेहद खूबसूरत और शांत दिखती है मानो इन से किसी को कोई खतरा हो ही नहीं सकता लेकिन वास्तव में इस पेज को दूसरे सबसे जहरीले वर्टेब्रेट का दर्जा मिला हुआ है इसका जहर सायनाइड से लगभग 12 सौ गुना ज्यादा खतरनाक है जो किसी भी इंसान की बेहद आसानी से जान ले सकता है इतना जहरीला होने के बावजूद जापान में इस फिश को खाया जाता है इसको खाने से आज तक 700 लोगों की जान जा चुकी है लेकिन फिर भी जापान के लोगों के लिए यह फिश गैलेक्सी है लेकिन इसको साफ करने के लिए वहां के रेस्टोरेंट्स को अलग से लाइसेंस लेना पड़ता है जिसके लिए इस डिश को बनाने वाले को 2 से 3 साल का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है इस फिश की आत्मरक्षा प्रणाली भी यह अचूक है जैसे ही कोई बड़ी मछली या कोई अन्य समुद्री जीव इनको खाने की कोशिश करते हैं यह फिश किसी गुब्बारे की तरह फूल जाती है और अपने आकार को दुगना कर लेती है और शिकारी जीव के गले में कुछ इस तरह खुद को फंसा लेती है कि या तो शिकारी इसे वापस उगल देता है या फिर खुद इस फिश का शिकार बन जाता है
2. स्लो लोरिस [ SLOW LORIS ]
स्लो लॉरिस इंडोनेशिया के कुछ भागों में पाए जाने वाले यह सुंदर जीव बेहद मासूम और हार्मलेस लगते हैं इसकी बड़ी बड़ी आंखें और रुवेदा स्किन किसी भी पशु प्रेमी को अपनी और आकर्षित करने के लिए काफी है यूं तो यह एक शांत स्वभाव वाला जानवर है लेकिन यह सुंदर और शांत दिखने वाला जीव जरूरत पड़ने पर बड़ी आसानी से किसी भी मनुष्य की जान ले सकता है दरअसल यह एकांत पसंद होते हैं लेकिन जब कोई इंसान या अन्य जानवर जिनके करीब होते हैं तो यह थोड़े सावधान हो जाते हैं खुद पर कोई खतरा होते ही यह सामने वाले पर अटैक कर देते हैं अन्य जानवरों के विपरीत इनकी एल्बम में जहर की एक थैली होती है जब यह जीव किसी को काटता है तो अपनी एल्बम में मौजूद जहरीले केमिकल को मुंह में ले आता है जिसके कारण जहर इंसान के शरीर में पहुंच जाता है और अरे फ्लिक्स्टॉक की वजह से जान भी जा सकती है अपना शिकारियों को खुद से दूर रखने के लिए यह अपने जहर को अपने शरीर पर मल लेता है ताकि जब कोई शिकारी जीव इस पर अटैक करें तो वह इसके जहर की चपेट में आकर खुद ही इसका शिकार बन जाए
3. अंट ईटर्स [ ANT EATERS ]
अंट ईटर्स नाम से आप लोगों को पता चल गया होगा यह अंट ईटर्स यानी चीटियों का मुख्य शिकारी है यह अंट ईटर्स 1 दिन में लगभग 35000 चीटियों को खा जाते हैं और चीटियों के अलावा दिमाग भी इन की खुराक का मुख्य हिस्सा है एक बिना दातो वाला जीव भी खतरनाक हो सकता है ऐसा मान लेना थोड़ा मुश्किल तो है लेकिन जब बात अंट ईटर्स की हो तो आपको यह मान ही लेने में भलाई है क्योंकि बिना दातों वाले इन अंट ईटर्स के पास लगभग 4 इंच लंबे पंजे होते हैं जिनका इस्तेमाल यूं तो यह जीव चीटियों के छात्रों को तोड़ने के लिए करते हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर यह अंट ईटर्स इन जबरदस्त नाखूनों के एक बार से किसी भी इंसान या अन्य जानवर की जान ले सकते हैं इनके पंजों की ताकत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अंट ईटर्स अगर हो जाए तो किसी लेपर्ड या जैगवार को भी मार सकते हैं कुछ ही साल पहले ब्राजील के दो शिकारियों को एक ज्वाइंट एंड रिटर्न ए मौत के घाट उतार दिया था अगर कभी आपका इस चीज से पाला पड़े तो तुरंत वहां से भाग जाना ही आपके लिए ठीक होगा
4. डियर [ DEER ]
हिरण बेशक एक बेहद सुंदर और आकर्षक जानवर है लेकिन आप में से बहुत से लोग यह नहीं जानते होंगे कि 1 साल में शार्क मगरमच्छ और भालू द्वारा कुल कितने लोगों की मौत होती है उससे कहीं ज्यादा मौतों का कारण अकेले यह हिरण होते हैं फितरत अन्य जीव बेहद शांत और शर्मीले होते हैं लेकिन खुद से छोटे जीवो को देखते ही हिरण उन पर आक्रमण करने में देरी नहीं करते और इनके सिंग का मैच एक बार किसी भी इंसान या छोटे जानवर की जान लेने के लिए काफी है इनके करीब जाते वक्त आपको बेहद सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि यह जीवन प्रबल होते हैं शांत मिजाज का यह जीव कब एक उग्र हत्यारे का रूप ले ले इस बात को समझना बहुत कठिन है साथ ही इनके शरीर और सिंगर पर कई तरह के जीवाणु और बैक्टीरियस मौजूद होते हैं जिनके संपर्क में आना आपके लिए घातक साबित हो सकता है
5. प्लैटिपस [ PLATYPUS ]
प्लैटिपस बत्तख जैसी चोंच वाले यह जीव उन चंद मैमल्स में से हैं जो कि अंडे देते हैं ऑस्ट्रेलिया में बहुतायत में पाया जाने वाला यह अजीब दिखने में तो किसी कार्टून कैरेक्टर जैसा दिखता है लेकिन वास्तव में क्यूट से दिखने वाले इस जीव के शरीर में एक ऐसा हथियार मौजूद है जिसका सामना आप कभी नहीं करना चाहेंगे इन प्लैटिपस की टांगों के पिछले भाग में एक बेहद विशाला डंक होता है जिससे किसी इंसान की तो जान नहीं जाएगी लेकिन इससे होने वाले असहनीय दर्द को सहन करना भी लगभग नामुमकिन है इसके डंक से निकलने वाला जहर बेहद तेजी से अपना असर दिखाने लगता है और डंक लगने वाले शरीर के भाग में तेजी से सूजन आना शुरू हो जाता है और इससे होने वाला दर्द बेहद असहनीय होता है
6. डार्ट फ्रॉग [ DART FROG ]
डार्ट फ्रॉग देखने में यह मेंढक बेहद आकर्षक लगता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सुंदर सा जीव वास्तव में एक बेहद जहरीला जानवर है जिसके स्पर्श से ही किसी इंसान की कुछ घंटों में जान जा सकती है क्योंकि इसके अंदर का जहर पसीने की तरह इसके शरीर से निकलता है और इस जहर की एक बूंद लगभग 10 लोगों को केवल 10 मिनट में मौत के घाट उतार सकती है यह डार्ट फ्रॉग कई रंगों में पाए जाते हैं जैसे कि ब्लू रेड ग्रीन येलो और गोल्डन इनमें से गोल्डन डार्ट फ्रॉग सबसे ज्यादा जहरीले माने जाते हैं इसको टच करते ही आपकी जान जाना ही है अगर कभी भी ऐसे किसी खूबसूरत रंगीले मेंढक को देखें तो उनके पास जाने की बजाय वहां से तुरंत जान बचाकर भाग ले
Comments
Post a Comment