7 लोग जिन पर आप विश्वास नहीं करते हैं पर यह सभी वास्तव में मौजूद है [ 7 people you don't trust but it all really exist ]...,,,,
1. ज्योति आम्गे [ JYOTI AMGE ]
2. सुलतान कोसेन [ SULTAN KOSEN ]
सुलतान कोसेन जो अभी आपने दुनिया की सबसे छोटी महिला को देखा अब मैं आपको बताता हूं दुनिया के सबसे लंबे व्यक्ति सुल्तान कोसेन के बारे में दोस्तों इन्हें इनकी लंबाई की वजह से दुनिया के सबसे लंबे व्यक्ति होने का रिकॉर्ड भी दिया जा चुका है दोस्तों इनकी लंबाई को पीछे छोड़ पाना नॉर्मल किसी भी इंसान के लिए पॉसिबल नहीं है क्योंकि यह 251 सेंटीमीटर लंबे हैं जो कि लगभग 8 फीट 11 सेंटीमीटर के बराबर है इतने बड़े शरीर की वजह से इन्हें कपड़ों से लेकर जूते तक खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उनकी हथेली के सामने ज्योति का हाथ किसी नए जन्मे बच्चे जैसा लगता है दोस्तों सुल्तान की इतनी लंबाई होने की वजह इनका ब्रेन ट्यूमर है इसकी वजह से इनके अंदर ग्रोथ हार्मोन बहुत ज्यादा मात्रा में बनने लगे जिसके कारण इनकी लाइफ बहुत कॉम्प्लिकेटेड हो गई बचपन से ही लोग इनकी ग्रोथ को लेकर मजाक बनाने लगे थे और इसी वजह से उन्होंने हाई स्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ दी और एक किसान की तरह अपनी लाइफ स्पेंड करने लगे इन तमाम परेशानियों के अलावा इन्हें ट्रैवल करने में भी काफी परेशानी होती है क्योंकि सुल्तान किसी भी कार में फिट नहीं हो पाते और इन्हें चलने के लिए वाकिंग स्टिक की भी जरूरत पड़ती है और दोस्त लंबाई के कुछ फायदे भी हैं जैसे जिस चीज को पाने के लिए दूसरे लोगों को उछलना पड़ता है उसे अपनी जगह पर खड़े खड़े ही पा लेते हैं दोस्तों सुल्तान की हाइट जिंदगी रहती अगर इनका ट्रीटमेंट सही से नहीं हुआ होता ट्रीटमेंट की इलाज की वजह से 2012 के बाद इनकी हाइट बढ़ना रुक गई जिससे आप सुल्तान आम जिंदगी जी रहे हैं और अब इनकी शादी भी हो चुकी है
3. यशायाह कोस्टा [ ISAIAH COSTA ]
यशायाह कोस्टा दोस्तों हमारे अगले हीरो का जन्म 1999 में हुआ था जिसे देखने के बाद डॉक्टर भी चौक गए थे और उन्होंने इस बच्चे को देखकर यह कह दिया था यह बच्चा कुछ ही दिनों का मेहमान है पर दोस्तों यशायाह कोस्टा ने उन्हें गलत साबित कर दिया इसके बाद डॉक्टर ने इन्हीं जिंदा देखकर यह कहा कि कभी चल नहीं सकेगा पर दोस्तों यशायाह कोस्टा ने उन्हें एक बार फिर से झूठा साबित कर दिया और मात्र 5 साल की उम्र में ही चलने लग गए दोस्तों इनकी मुंह का नीचे वाला जबड़ा ना होने की वजह से यह बोल नहीं पाते पर फिर भी इन्होंने जो करियर चुना है उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे क्योंकि इन्होंने एक रैपर की तरह खुद को तैयार किया है कुछ बोलना पाने की वजह से ही इन्होंने बचपन से ही अपने अंदर छुपी हुई आवाज को कॉपी पर लिखना शुरू कर दिया था और यह अपने रैप पोयम और गानों की लिरिक लिखते थे और इसी तरह अपनी सारी फिलिंग को दुनिया के सामने एक्सप्रेस करते थे और कुछ ही दिनों बाद इनकी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से हो गई जिन्होंने इनके लिखे हुए गानों को गाकर फेमस कर दिया और दोस्तों इस तरह इस बात का सबूत है कि नथिंग इंपॉसिबल
4. सराह जुर्ट्स [ SARAH GEURTS ]
5. मार्टिन शीड्य [ MARTIN SHEEDY ]
मार्टिन शीड्य दोस्तों हमारे पास बहुत सारी ऐसे एग्जांपल होते हैं जो सीरियस फिजिकल डिफेक्ट की वजह से आम जिंदगी नहीं जी पाते पर ऐसे लोगों को मार्टिन से कुछ सीख लेनी चाहिए दोस्तों मार्टिन ने जन्म से ही एक नहीं बल्कि तीन-तीन फिजिकल डिसऑर्डर थे नंबर 1 डिसलोकेटेड नंबर 2 क्लब पीठ नंबर 3 स्कोलियोसिस इनके ऐसे रूप को देखकर डॉक्टर ने 4 महीने तक इन्हीं हॉस्पिटल में रखने के बाद इनका इलाज करने में असमर्थ रहे थे और यह कहते हुए गिवअप कर दिया था यह 4 साल से ज्यादा जिंदा नहीं रह सकते पर इनकी मां बाप ने हार नहीं मानी और अपने बच्चे की डायग्नोसिस के लिए कई डॉक्टरों के पास तब तक जाते रहे जब तक उनकी मुलाकात ऐसे डॉक्टर से नहीं हो गई जो इस काम को ठीक से करने में माहिर थे हॉस्पिटेक नोटिस के बाद मार्टिन सरवाइव भी कर गए दोस्तों मार्टिन इस बीमारी को झेल रहे थे उसका नाम आर्थ्रोफाइब्रोसिस था इस बीमारी में मसल्स और हड्डियां ठीक से डेवलप नहीं हो पाती इसी वजह से मार्टिन को अपने पैर क्रॉस करके चलना पड़ता है और ऐसा करके चलने में मार्टिन को आसानी भी होती है दोस्तों मार्टिन ने कार चलाना भी सीख लिया है और इनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी मौजूद है इसके अलावा मार्टिन करियर ऑप्शन में बिजनेस को चुना था जिसमें वह सक्सेसफुल भी हो चुकी हैं पर यह अभी आराम से अपनी जिंदगी जी रहे हैं
6. मिशेल किश [ MICHELLE KISH ]
मिसाइल किश दोस्तों इनको देखकर इन पर यकीन करना मुश्किल होता है की एक बच्ची नहीं बल्कि एडल्ट लेडी है और अपनी इसी रूप की वजह से इन्हें कहीं कॉमन प्रॉब्लम्स को पेश करना पड़ता है जैसे इनकी बहन के पास बॉयफ्रेंड है पर इन्होंने कभी डेटिंग भी नहीं करी और पार्क में जाने पर इनको झूलने में भी काफी दिक्कत होती है क्योंकि बच्चों वाले झूले से इन्हें यह कहकर हटा दिया जाता है कि आपकी ऐज ज्यादा है और बड़े वालों में यह कहकर हटा दिया जाता है कि आपकी हाइट कम है पर दोस्तो मिसाइल नहीं कभी कोई शिकायत नहीं करी मिसाइल में जो सिंड्रोम पाया गया है इसमें 28 लक्षण दिखते हैं जिनमें से 26 लक्षण इनमें मौजूद है पर फिर भी यह बहुत किस्मत वाली हैं क्योंकि जो 2 लक्षण इनमें नहीं है उनकी वजह से ब्रेन डैमेज होता है और इन दोनों के ना होने की वजह से ही मिसाइल को एक रेगुलर लाइफ जीने का मौका मिला है तो उसे इस सिंड्रोम किसी भी इंसान में होना बहुत ही देर है जिस वक्त मिसाइल का जन्म हुआ था उसमें दुनिया में मात्र 100 लोग ही थे जल्दी सेंट्रम पाया गया था
7. ललित पाटीदार [ LALIT PATIDAR ]
ललित पाटीदार दोस्तों अगर आप काल्पनिक क्रिएचस में विश्वास रखते हैं जैसे राक्षस या दानव तो आपको इन कहानियों पर और भी ज्यादा विश्वास हो जाएगा जब आप इस इंसान के बारे में सुनेंगे क्योंकि ललित पाटीदार की सच्ची कहानी है जिनका जन्म इंडिया में हुआ था इनकी पूरी बॉडी पर जन्म से बाल मौजूद थे डॉक्टरों ने इनकी इस बीमारी का नाम हाइपरट्रीचॉसिस बताया है इसमें शरीर के उन हिस्सों पर भी बाल उग जाते हैं जहां पर आम इंसानों में नहीं पाए जाते इस केस में ललित के सीने पर 5 सेंटीमीटर से भी ज्यादा लंबे बाल उग आए थे और ऐसे ही पूरे शरीर पर बाल मौजूद हैं दोस्तों ललित को देखकर आपको ऐसा लगता होगा कि इनके स्कूल में बच्चे काफी परेशान करते होंगे पर ऐसा नहीं था क्योंकि हमारी धरती पर अभी भी कुछ अच्छे लोग मौजूद हैं जो किसी की फिजिकल डिसऑर्डर का मजाक नहीं बनाते तो उसे इनकी इतने सारे बालों की वजह से इन को सांस लेने में काफी तकलीफ होती है पर उनके साथियों ने इनका साथ कभी नहीं छोड़ा और उनके साथियों की तरह हम भी ऐसे फिजिकल परेशान लोगों का मजाक नहीं बनाना चाहिए बल्कि उन्हें जीने के लिए मोटिवेट करना चाहिए
Comments
Post a Comment