1. सिकदास [ CICADAS ]
सिकदास करीब 17 सालों तक जमीन के नीचे रहने के बाद सिकदास अपनी भूख मिटाने के लिए जमीन से बाहर आते हैं ताकि अपनी भूख मिटा सके जमीन से निकलते समय यह सफेद रंग के होते हैं लेकिन अब बरसो की भूख मिटाने के बाद यह काले रंग के हो जाते हैं जहां तक कि उनके पंख भी निकल जाते हैं जिनकी आवाज काफी तेज होती है
2. स्नेक [ SNAKE ]
स्नेक अब आप सोच रहे होंगे क्यों सांप अपनी पूछ को निगल लेते हैं आप को बता दूं सांप ठंडे खून वाले जानवर होते हैं जिसकी वजह से वह शरीर का टेंपरेचर कंट्रोल नहीं कर पाते और कंफ्यूज हो जाते हैं जिसके बाद जो भी चीज उन्हें सबसे पहले दिखती है उसे वह खाने लगते हैं जिसकी वजह से कई बार अपने आप को ही नुकसान पहुंचा देते हैं
3. आर्चर फिश [ ARCHER FISH ]
4. स्कॉर्पियनफ्लाई [ SCORPIONFLY ]
स्कॉर्पियनफ्लाई इससे पूछ और नाम से आपको यह बिच्छू लग रही होगी जो किसी भी दूसरे कीड़े को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाती फूल और पौधों के ऊपर रहती है जो सिर्फ मरे हुए कीड़ों को खाती है हालांकि अगर कोई इन पर हमला कर दे तभी अपने डंक को काम में लेती है ताकि खुद को बचा सके
5. ैक्टिनोसोमा [ ACTINOSOMA ]
ैक्टिनोसोमा यह जीव काफी चालाक है मकड़ी की एक प्रजाति का है सबसे पहले 1883 में खोजा गया जो दुनिया में सिर्फ दो ही जगह पर पाए जाते हैं वह जगह कोलंबिया और अर्जेंटीना दिखने में काफी अजीब लगते हैं जिसकी वजह से कोई भी जानवर इसके नजदीक नहीं आना चाहता जो अकेले रहना पसंद करता है
Comments
Post a Comment