शेर चीता भालू हाथी जैसे कई बड़े जानवर तो सभी ने देखे हैं और इनके बारे में सुना है लेकिन क्या ऐसे जानवर देखे हैं जिनकी लंबाई और ऊंचाई को इंच में मापा जा सकता है यदि नहीं तो बता दें कि दुनिया में ऐसे जानवर भी हैं जो अपने वास्तविक आकार से बेहद छोटे हैं यह दुनिया अजीबोगरीब जीव जंतुओं से भारी पड़ी है धरती पर जहां हजारों साल पहले बड़े बड़े डायनासोर मौजूद थे वहीं इस धरती पर है आज हम जानेंगे दुनिया के 5 सबसे छोटे जानवरों के बारे में हेलो दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त और आपका स्वागत करता हूं मिस्टीरियस हिंदी में लेकिन बच्चे इस नन्हे से जानवर के साथ खेलना जरूर पसंद करेंगे और कहते हैं यह सामान्य से बहुत ही ज्यादा छोटे और हल्का है
1. स्मॉलेस्ट हॉर्स आइंस्टीन [SMALLEST HORSE EINSTEIN]
घोड़े पर आप सवार तो नहीं हो सकते लेकिन हां बच्चे इस नन्हे से जानवर के साथ खेलना जरूर पसंद करेंगे इसे मिनिएचर हॉर्स कहते हैं यह सामान्य खोजों से बहुत ही ज्यादा छोटा और हल्का है ब्रिटेन में मात्र 21 किलो वजन वाला घोड़ा है जिसकी ऊंचाई सिर्फ 20 इंच है ब्रिटेन के न्यू हेंपशायर में जन्मे इस नन्हे घोड़े के मालिक ने इसका नाम आइंस्टाइन रखा है और घोड़े में होने का कोई संकेत नहीं मिला है जबकि दुनिया में और भी ऐसे छोटे घोड़े हैं यह दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा है जिस घोड़े की ऊंचाई और वजन मात्र 1 किलो है
2. पैगी मार्मोसैट (SMALLEST MONKEY ; PYGMY MARMOSET)
खूबसूरत बंदर के बारे में बताने जा रहा हूं वह आपकी एक उंगली के बराबर है जिसका नाम है पैगी मार्मोसैट दुनिया का सबसे छोटा बंदर है दक्षिण अमेरिका के पश्चिम अमेजन बेसिन में पाया जाने वाला यह बंदर है जन्म के समय हमारी एक उंगली से भी काफी छोटा होता है ज्यादा से ज्यादा दिन तक बढ़ते हैं और इनका वजन 100 ग्राम तक होता है 8 इंच लंबा होता है दिखने में तो बहुत ही प्यारा और सीधे साधे लगते हैं लेकिन यह बहुत ही इंटेलिजेंट होते हैं मुश्किल से मिलने वाले को पालने के लिए बड़ी से बड़ी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहते हैं
3. मिल्ली (SMALLEST DOG ; MILLY)
पोर्टो रिको में एक ऐसा प्यारा सा कुत्ता भी मौजूद है जिसे नन्हे आकार के कारण विश्व का सबसे छोटा कुत्ता घोषित किया गया है यह प्रजाति का कुत्ता है इस कुत्ते के शरीर की ऊंचाई 3.8 इंच है तथा इसका वजन मात्र 500 ग्राम है पैदा होने के बाद पेंट और कोर्ट की पॉकेट में आसानी से शमा जाता है
4. डिपोडिडे - बर्च चूहों, जेरोबा, कूदते चूहे (SMALLEST MOUSE ; DWARF THREE TOED JERBOA)
दुनिया का सबसे छोटा चूहा जिसे रोडेंट भी कह सकते हैं जिसमें से चूहे का नाम है दुनिया में सिर्फ रेगिस्तानी इलाकों में पाए जाते हैं पूरी तरह बढ़ने के बाद भी यह केवल 4:30 सेंटीमीटर यानी पौने दो इंच के ही होते हैं लेकिन इनकी पूंछ इनके शरीर से बड़ी होती है जिसकी लंबाई 3 इंच तक होती है इनके पैर कंगारू की तरह होते हैं और यह चलने में माहिर होते हैं जिसकी वजह से जंपिंग माउस भी कहा जाता है इस प्यारे चूहे का आकार बेहद खूबसूरत है यह फुर्तीला भी होता है यह 1 साल तक जीते हैं यह दुनिया में बहुत कम ही पाए जाते हैं जिसकी वजह से बड़ी से बड़ी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहते हैं
5. ब्रुकेशिया माइक्रा (SMALLEST CHAMELEON ; BROOKESIA MICRA)
अगर हम यह कहें कि इस दुनिया में ऐसे गिरगिट भी होते हैं जो चींटी के बराबर होते हैं तो आप पक्का हैरानी भरी नजर से हमारी तरफ देखेंगे मगर कुदरत ने यह अजूबा भी दिखा दिया है मेडागास्कर में पाया जाने वाला यह बेहद अजीब है दुनिया का सबसे छोटा जीव है जिसका नाम है ब्रुकेशिया माइक्रा की लंबाई और वजन सिर्फ और सिर्फ (1.1) और 29mm ही होता हैं और यह टीम द्वारा खोजा गया यह सामान्य से बहुत ही ज्यादा छोटा है और अद्भुत भी हैं कई ऐसे जीव है जिन्हें खोजा जाना चाहिए l
This blog very cool
ReplyDelete